कुल्लू: पूर्व सांसद राजन सुशांत ने हिमाचल सरकार को कर्मचारियों, बेरोजगारों और पेंशन के मुद्दों पर तुरन्त विचार करने को कहा है. पूर्व सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने समय रहते इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो उन्हें मजबूरन अपने समर्थकों के साथ 5 सितंबर को धर्मशाला में धरना देना पड़ेगा. वह 5 सितंबर को 2 घंटे का सांकेतिक धरना देकर प्रदेश में एक नए आंदोलन की शुरुआत करेंगे. साथ ही राजन सुशांत ने प्रदेश में थर्ड फ्रंट खड़ा करने की भी बात कही.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी वक्त है, लेकिन सूबे की सियासत में एक नए राजनीतिक दल की आहट सुनाई देने लगी है. राजन सुशांत ने विधायकों को मिलने वाली पेंशन के बहाने सरकार पर हमला बोला है. डेढ़ लाख कर्मचारियों की पेंशन को मुद्दा बनाते हुए राजन सुशांत ने कहा कि इन्हें 2003 से न्यू पेंशन स्कीम के तहत लाया गया है.