कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों सैलानी घूमने आते हैं, लेकिन उसमें कई सैलानी ऐसे भी हैं जो यहां पर हथियार लेकर आते हैं. जिससे हिमाचल प्रदेश की शांति व्यवस्था भंग हो रही है. वहीं, अब वैशाखी से पहले प्रदेश सरकार को भी इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा. ढालपुर में जिला कुल्लू की शांति व्यवस्था को लेकर पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की.
वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन से मांग रखी कि जो भी बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां घूमने के लिए आ रहे हैं, अगर उनके पास हथियार पाए जाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए. पूर्व सांसद ने कहा कि जिस तरह से बीते दिनों मणिकर्ण में मारपीट की घटना हुई है उसे लेकर अब प्रशासन को स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक करनी चाहिए. इस बैठक में घाटी के पर्यटन कारोबारियों को भी सम्मिलित करना चाहिए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम जनता के भी सुझाव लेने चाहिए.