हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने डीसी कुल्लू से की मुलाकात, कहा- बैसाखी से पहले स्थानीय के साथ बैठक करे प्रशासन - Former MP Maheshwar Singh meet DC Kullu

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में हुड़दंग मामले को लेकर आज पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की और आने वाले बैसाखी का त्योहार को लेकर कड़ी व्यवस्था करने की मांग की.

महेश्वर सिंह ने डीसी कुल्लू से की मुलाकात.
महेश्वर सिंह ने डीसी कुल्लू से की मुलाकात.

By

Published : Mar 13, 2023, 9:14 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 9:30 PM IST

पूर्व सांसद महेश्वर सिंह.

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों सैलानी घूमने आते हैं, लेकिन उसमें कई सैलानी ऐसे भी हैं जो यहां पर हथियार लेकर आते हैं. जिससे हिमाचल प्रदेश की शांति व्यवस्था भंग हो रही है. वहीं, अब वैशाखी से पहले प्रदेश सरकार को भी इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा. ढालपुर में जिला कुल्लू की शांति व्यवस्था को लेकर पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की.

वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन से मांग रखी कि जो भी बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां घूमने के लिए आ रहे हैं, अगर उनके पास हथियार पाए जाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए. पूर्व सांसद ने कहा कि जिस तरह से बीते दिनों मणिकर्ण में मारपीट की घटना हुई है उसे लेकर अब प्रशासन को स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक करनी चाहिए. इस बैठक में घाटी के पर्यटन कारोबारियों को भी सम्मिलित करना चाहिए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम जनता के भी सुझाव लेने चाहिए.

महेश्वर सिंह ने कहा कि अब अगले माह बैसाखी का त्योहार आने वाला है और पंजाब राज्य से हजारों की संख्या में पर्यटक मणिकर्ण पहुंचते हैं. उस दौरान फिर से कोई मारपीट की घटना की पुनरावृति न हो. इसके लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य से हजारों पर्यटक शांतिपूर्ण तरीके से मणिकर्ण आते हैं और दर्शन करने के बाद वापस लौट जाते हैं. लेकिन कुछ शरारती तत्व ऐसे भी आते हैं जो हथियार लेकर यहां की शांति व्यवस्था को बंद करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में प्रशासन भी शरारती तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए. ताकि जिला कुल्लू की शांति व्यवस्था बनी रह सके.

ये भी पढ़ें:मणिकर्ण घाटी में हुड़दंग मामला: स्थानीय युवाओं ने निकाली रोष रैली, सरकार और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उठाई मांग

Last Updated : Mar 13, 2023, 9:30 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details