कुल्लू: जिला कुल्लू में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसेवा का काम लगातार किया जा रहा है, लेकिन कुछ कांग्रेस के नेता जनसेवा न करके भाजपा कार्यकर्ताओं के काम मे सिर्फ कमियां ढूंढते रहते हैं. कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कांग्रेस नेताओं के द्वारा किए जा रहे बयानों पर अपनी आपत्ति जताई है.
कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने समय में भी ऐसे काम करते थे जोकि बिल्कुल भी संवैधानिक नहीं थे. महेश्वर सिंह का कहना है कि पूर्व में जब वह विधायक थे तो कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने बिना किसी पद में रहते हुए भी सड़क के कार्य का भूमि पूजन किया था, जबकि वे लोग ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे हैं.
आज लोगों को मदद की आवश्यकता
महेश्वर सिंह का कहना है कि कोरोना संकट के बीच अगर भाजपा कार्यकर्ताओं आइसोलेशन किट भी बनती जा रही है. तो वह आशा वर्करों के माध्यम से ही बांटी जा रही है और आशा वर्कर ही लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. कोरोना संकट के बीच जहां आज लोगों को मदद की आवश्यकता है. ऐसे में कांग्रेस के नेता भी लोगों की मदद की करने की ओर ध्यान दें. न कि वे आए दिन बयान बाजी करते रहें.