हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भूतनाथ पुल ठीक न करने पर पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी, सरकारी तंत्र को ठहराया जिम्मेदार - कुल्लू में सरकारी तंत्र की लापरवाही

भूतनाथ पुल ठीक नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह ने जताई नाराजगी, भूतनाथ ब्रिज को ठीक करने में हो रही देरी के लिए सरकारी तंत्र को ठहराया जिम्मेदार.

भूतनाथ पुल ठीक न करने पर पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी

By

Published : Aug 20, 2019, 2:35 PM IST

कुल्लू: जिले के मुख्यालय के पास सरवरी में बने भूतनाथ पुल ठीक नहीं होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह ने नाराजगी जताई है. महेश्वर सिंह ने भूतनाथ ब्रिज को ठीक करने में हो रही देरी के लिए सरकारी तंत्र को जिम्मेदार ठहराया है. कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए महेश्वर सिंह ने कहा कि भूतनाथ पुल जनवरी में डैमेज हुआ था. जिसके कारण इसे यातायात के लिए बंद कर दिया था.

महेश्वर सिंह ने कहा कि पुल को ठीक करने के लिए अभी तक टेंडर प्रक्रिया सही तरीके से पूरी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि इस पुल के बंद होने के बाद ब्रिज को ठीक से तैयार करने के लिए कहा गया था, ताकि यह बरसात झेल सके. लेकिन इसके बाबजूद अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी, जिसका नतीजा यह हुआ कि बेली ब्रिज का एक छोर बरसात में बह गया है.

वीडियो.

ब्रिज के छोर को ठीक करने के लिए विभाग ने 30 लाख रुपए का एस्टीमेट भेजा है. महेश्वर सिंह ने कहा कि अगर ब्रिज के निर्माण के समय थोड़े पैसे खर्च करके इसे ठीक से तैयार किया होता तो आज 30 लाख रूपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details