कुल्लू: विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की ओर से एसपी दफ्तर के बाहर धरने प्रदर्शन का मामला जहां विधानसभा में भी गूंज पड़ा है. वहीं, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का आरोप लगाया है.
कुल्लू के पूर्व विधायक रहे महेश्वर सिंह का कहना है कि विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने जो ढालपुर में धरने के लिए भीड़ एकत्रित की उससे कोरोनावायरस का खतरा ज्यादा बढ़ा है. जबकि वह सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं. उनका कहना है कि बीते दिनों वह पार्टी के आदेशों के अनुसार ही कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंचे थे और कांग्रेस का कार्यालय उनके होटल परिसर में ही है तो ऐसे में उनका वहां धरना देना बिल्कुल सही है.
महेश्वर सिंह का कहना है कि जिस जगह पर धरना दे रहे थे. वह भूमि सरकारी है और इसका मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है. जब तक हाई कोर्ट जमीन का फैसला नहीं करती है तब तक यह भूमि सरकारी ही है और सरकारी भूमि पर कोई भी व्यक्ति किसी भी समय जा सकता है.
वहीं जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कांग्रेस के पदाधिकारियों पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया. भीमसेन शर्मा का कहना है कि जब पूरा प्रदेश कोरोना के खतरे से जूझ रहा है. ऐसे में ढालपुर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करना संक्रमण को बुलावा देना है और कांग्रेस के पदाधिकारी जानबूझकर ऐसे आयोजन कर करोना को बुलावा दे रहे हैं, जबकि भाजपा के द्वारा किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया और पार्टी के आदेशों के अनुसार ही सरकारी भूमि पर धरना दिया गया.
गौर रहे कि बीते दिनों विधायक सुंदर ठाकुर के होटल परिसर में धरने प्रदर्शन के मामले में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर क्रॉस एफआईआर हुई है, जिसकी कुल्लू पुलिस के द्वारा जांच भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:मंत्रियों की बेनामी संपत्ति पर विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट