कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कुल्लू जिले के पवित्र धार्मिक स्थल मणिकर्ण साहिब में बीते रात हुई घटना पर गैर जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया देना और इसे छोटी घटना बताना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बात पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में प्रदेश भर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर अपनी कोई भी रुचि नहीं दिखाई.
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि रविवार को भी मनाली में भी दोपहर के समय 2 घंटे तक ऐसे लगभग दो से तीन सौ लोगों ने ग्रीन टैक्स न देने पर हंगामा किया था. मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे लोगों पर दृढ़ संकल्प के साथ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.