हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वन मंत्री ने किया जैव विविधता केंद्र का शिलान्यास, शिल्ली में की लाखों की घोषणाएं - खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में जैव विविधता केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में युवाओं को बेहतर रोजगार देने की भी बात कही.

गोविंद सिंह ठाकुर
गोविंद सिंह ठाकुर

By

Published : Nov 26, 2019, 1:26 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव साईरोपा में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के जैव विविधता केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत तुंग में पलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला भी रखी.

शिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि पलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल पर 2 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे तीर्थन घाटी के दुर्गम गांवों को कई सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि तीर्थन घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिसे प्रदेश सरकार एक बहुत बड़े ईको टूरिजम हब के रूप में विकसित करेगी. वन मंत्री ने कहा कि साईरोपा में जैव विविधता केंद्र की स्थापना से घाटी में बड़ी संख्या में आम पर्यटकों के अलावा पर्यावरणविदों और शोधकर्ताओं की आवाजाही भी बढ़ेगी.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: चिराग तले अंधेरा! SDM कार्यालय के समीप बनीं झुग्गी झोपड़ियां, स्वच्छ भारत मुहिम को लग रहा ग्रहण

गोविंद सिंह ने शिल्ली मंदिर के सामुदायिक भवन के लिए तीन लाख रुपये और क्षेत्र के चार महिला मंडलों और चार युवक मंडलों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की. वन मंत्री ने स्कूल के मैदान और गांव परवाड़ी के मैदान के लिए भी धनराशि का प्रावधान करने का ऐलान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details