हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फ्रंट लाइन में डटे कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा जरूरी, वन मंत्री ने पुलिसकर्मियों को बांटी फेस शील्ड - kullu news

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कोरोना संकट से देश की रक्षा कर रहे पुलिस कर्मियों को फेस शील्ड प्रदान की. गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू और मंडी जिला की सीमा झीड़ी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को फेस शील्ड देते हुए उनका आभार भी जताया. मंत्री ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों में हर समय संक्रमण के खतरे को देखते हुए इन्हें सुरक्षा किटें भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

face shield for police personnel
पुलिसकर्मी को फेस शील्ड पहनाते वन मंत्री.

By

Published : May 11, 2020, 12:11 PM IST

कल्लू:कोरोना संकट से देश की रक्षा करने के लिए फ्रंट लाइन में खड़े पुलिस कर्मियों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात मोर्चे पर तैनात पुलिस कर्मी लोगों कोरोना महामारी के दौर में व्यवस्था बनाए रखने में अग्रिम भूमिका में हैं. लोगों से नियमों का पालन करवाने के दौरान पुलिस कर्मियों को लगातार वायरस का खतरा बना रहता है. ऐसे में पुलिस को उचित सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाना जरूरी है.

वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू और मंडी जिला की सीमा झीड़ी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को फेस शील्ड प्रदान की. इस अवसर पर गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मचारी भी अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं.

वीडियो.

वन मंत्री ने कहा कि इन कर्मचारियों में हर समय संक्रमण का खतरा बना रहता है. इस खतरे को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों को भी सुरक्षा किटें उपलब्ध करवाई जा रही हैं. प्रदेश सरकार ने इसके लिए विशेष रूप से बजट का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार त्वरित कदम उठा रही है और जनता भी सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर रही है. आम जनता के सहयोग से हम कोरोना की लड़ाई को जल्द ही जीत लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details