हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सत्ता का सुख लेने के लिए दल बदलता है सुखराम परिवार- गोविंद ठाकुर - लोकसभा चुनाव

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के लालच में दल बदलता है सुखराम परिवार

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

By

Published : Apr 23, 2019, 11:18 AM IST

कुल्लू: मनाली में आयोजित बैठक में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जितने भी कार्यक्रम कुल्लू और बंजार में हुए हैं, उनमें से कोई सफल नहीं रहा. इससे साबित होता है कि जनता ने उनको सिरे से खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें:सैंकड़ों किसानों ने आढ़तियों के खिलाफ खोला मोर्चा, मांग पूरी न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता इस बात पर विश्वास करती है, कि कांग्रेस के प्रत्याशी व पंडित सुखराम का परिवार केवल सत्ता का सुख लेने के लिए कभी भी दल-बदल कर सकता हैं. उन्होंने कहा कि 24 तारीख को भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के नामांकन के लिए कुल्लू जिला से हजारों की संख्या में लोग मंडी जाएंगे.

गोविंद सिंह ठाकुर, वन मंत्री

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के 55 वर्षों के शासनकाल की पहचान बन गया था, लेकिन मोदी सरकार में 'नये भारत' के निर्माण की सशक्त नींव रखी गयी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी सरकार की कल्पना कुछ वर्ष पहले तक नहीं की जा सकती थी.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम बोले SC के बाद देश की जनता से भी माफी मांगें राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी का नहीं कोई विकल्प

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रदेश भाजपा सरकार ने स्वच्छ, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने के वादे को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि आज ऐसे हालात है कि दिल्ली से सब्सिडी का एक रुपय भी किसी व्यक्ति को जारी होता है, तो वो बिचौलियों के हाथ में न जाकर सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में पहुंचता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details