हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में करंट से झुलसा युवक चंडीगढ़ रेफर, वन मंत्री ने दी आर्थिक मदद - क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू

कुल्लू शहर में सोमवार को बिजली लाइनों की मरम्मत के दौरान करंट से झुलसे युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने युवक के परिवार को फौरी राहत के रूप में 15 हजार रुपये और अपनी ओर से भी 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की.

electricity current scorched youth
करंट से झुलसे युवक के परिवार को वन मंत्री ने दी आर्थिक मदद.

By

Published : May 25, 2020, 11:46 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:00 PM IST

कुल्लू: शहर में सोमवार को बिजली लाइनों की मरम्मत के दौरान एक युवक करंट से बुरी तरह झुलस गया. सैंज घाटी के मान सिंह की हालत गंभीर होने की वजह से उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है. युवक को वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आर्थिक मदद प्रदान की है.

इस दुर्घटना का पता चलते ही वन मंत्री क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचे और युवक के उपचार के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा से पूरी जानकारी ली. इस अवसर पर वन मंत्री ने मान सिंह के रिश्तेदारों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिया. गोविंद सिंह ने मौके पर ही परिवार को फौरी राहत के रूप में 15 हजार रुपये और अपनी ओर से भी 25 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की.

वीडियो

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोविड-19 संकट: बद्दी में 19 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव

वन मंत्री ने कहा कि मान सिंह के उपचार में कोई कमी नहीं रखी जाएगी और उसे फौरी राहत के अलावा अन्य आर्थिक मदद भी दी जाएगी. वन मंत्री ने कहा कि घायल युवक को पीजीआई तक पहुंचाने और वहां तुरंत उपचार सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. 108 नंबर एंबुलेंस के अलावा एक अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है और बिजली बोर्ड के अधिकारियों को साथ जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा, एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा, एएसपी राजकुमार चंदेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र शर्मा और बिजली बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Last Updated : May 26, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details