कुल्लू:वन मंत्री ने अखाड़ा बाजार स्थित राम बाग, सरवरी और रथ मैदान में सफाई कर्मियों को किटें प्रदान की. इस दौरान वन मंत्री ने कहा कि जिला के सभी नगर परिषदों व नगर पंचायतों के अंतर्गत सफाई कर्मियों को स्वच्छता किटें प्रदान की जा रही हैं और कुल 250 से अधिक कर्मियों को ये किटें प्रदान की जाएंगी.
इससे पूर्व, नगर परिषद मनाली में किटें प्रदान की जा चुकी हैं. इस मौके पर गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि संकट की स्थिति से उभारने में जुटे स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के उन तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जानी चाहिए.