कुल्लू: वन एंव परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना को लेकर हर व्यक्ति को गंभीर होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को थोड़े से लक्षण भी दिखाई दे तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए जिले में हर एहतियात बरती जा रही हैं. इस काम में दिन-रात जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभागों सहित अनेक लोग मेहनत कर रहे हैं. मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव-गांव जाकर 1212 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की,जिन्हें कोरान्टाईन पर रखा गया था.
इसके साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई. यह जिला के लिए अच्छी बात है कि जांच किए गए सभी व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में कोई भी कोरोन संक्रमण से पीड़ित नहीं है.