हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लूः निरमंड में फोरेस्ट गार्ड से मारपीट, पुलिस ने मामला किया दर्ज - forest range kullu

आनी वन मंड़ल के वन रक्षक तिलक राज के साथ हाथापाई और मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि भूपेंद्र सिंह ने अपने दो साथियों के साथ गाड़ी से उतरकर तिलक राज का रास्ता रोका. इसके बाद उन्होंने तिलक राज से मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 332, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

forest guard beaten in Nirmand
निरमंड में वन रक्षक के साथ मारपीट

By

Published : Dec 28, 2020, 7:19 PM IST

आनी: निरमंड खण्ड की अरसू वन रेंज की सराहन बीट में वन रक्षक तिलक राज के साथ हाथापाई और मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसके अलावा वन रक्षक को फोन पर जान से मारने की धमकी देने की बात भी सामने आई है.

इस मामले की शिकायत पुलिस थाना निरमंड में दर्ज करवाई गयी है. वन रक्षक के साथ हुई मारपीट पर रामपुर की फॉरेस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने कड़ा संज्ञान लिया है.

वन रक्षक तिलक राज से मारपीट

तिलक राज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि ढलेर गांव के भूपेंद्र सिंह ने जब्त किए गए स्लीपर्स के ढुलाई का भुगतान करने के लिए फोन पर संपर्क किया. तिलक राज ने भूपेंद्र से इस बारे में बात करने के लिए कुछ समय मांगा.

शाम के समय जब तिलक राज अपनी ड्यूटी करने के बाद जब वह अपने कमरे की तरफ आ रहा था तो भूपेंद्र सिंह ने अपने दो साथियों के साथ गाड़ी से उतरकर तिलक राज का रास्ता रोका. इसके बाद उन्होंने तिलक राज से मारपीट शुरू कर दी.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

वन रक्षक तिलक राज के साथ हाथापाई और मारपीट करने का मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 332, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

फॉरेस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

फॉरेस्ट गार्ड के साथ हुई मारपीट पर फॉरेस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की रामपुर इकाई ने प्रधान ललित भारती की अध्यक्षता में बैठक कर हमले की कड़ी निंदा की है. एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से वन रक्षकों को आत्मरक्षा के लिए हथियार खरीदने के लिए मिलने वाली अनुदान राशि को बढ़ाने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details