कुल्लूःजिला के भुंतर में वन विभाग की टीम ने एक वैन से देवदार के 12 स्लीपर बरामद किए हैं. वहीं भुंतर पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई है. वैन का चालक मौके से फरार हो गया था. जिसकी अब पुलिस के तलाश कर रही है.
मारुति वैन में ले जाए जा रहे थे देवदार के स्लीपर
मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण चौक के समीप वन विभाग की टीम ने एक मारुति वैन में ले जाए जा रहे देवदार के 12 स्लीपर बरामद किए हैं, जबकि वाहन चालक व अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए हैं. वन विभाग की टीम ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.