कुल्लू: उपमंडल बंजार के साथ लगते सिधवा गांव में वन्य प्राणी विभाग पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जंगली बिल्ली को रेस्क्यू किया गया. वहीं, वन्य प्राणी विभाग ने बिल्ली की चिकित्सीय जांच भी की और स्वस्थ पाए जाने के बाद उसे एक बार फिर से जंगल में छोड़ दिया गया.
प्लास्टिक के डिब्बे में फंसा बिल्ली का सिर
मिली जानकारी के अनुसार सिधवा गांव में घूम रही जंगली बिल्ली का सिर प्लास्टिक के डिब्बे में फंस गया था और उसके बाद से वह इधर-उधर झाड़ियों में अपने आप को बचाती फिर रही थी. हालांकि ग्रामीणों ने भी उसे पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन वह मौके से फरार हो जाती थी. ऐसे में बुधवार शाम को जब ग्रामीणों ने बिल्ली को झाड़ियों में घुसे हुए देखा तो उन्होंने इसकी सूचना बंजार वन्य प्राणी विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विभाग की अधिकारी संजू देवी अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंची और बंजार पुलिस की टीम भी इस दौरान उनके साथ रेस्क्यू में शामिल हुई.