हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिकर्ण में विदेशी पर्यटक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - पीएचसी मणिकर्ण

कुल्लू के मणिकर्ण में एक विदेशी पर्यटक रोमान (29) की तबीयत खराब होने की वजह मौत हो गई. जिला पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार युवक मैक्सिको का नागरिक था.

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू

By

Published : Nov 20, 2019, 12:43 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण में एक विदेशी नागरिक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मैक्सिको से एक नागरिक की तबीयत खराब होने पर उसके साथियों ने उसे पीएचसी मणिकर्ण पहुंचाया. जहां उसने दम तोड़ दिया.

विदेशी पर्यटक की मौत हो जाने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मैक्सिको के नागरिक रोमान (29) की तबीयत खराब होने पर उसके दो दोस्तों ने उसे पीएचसी मणिकर्ण में भर्ती करवाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतक के साथियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सभी नाश्ता करने रेस्तरां में आए थे. जहां रोमान अचानक बीमार हो गया था. वहीं, पुलिस ने विदेशी पर्यटक की मौत हो जाने पर मामला दर्जकर छानबीन कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details