हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिकर्ण में बिना पासपोर्ट के घूम रहा था विदेशी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - मणिकर्ण में विदेशी नागरिक गिरफ्तार

कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी से पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को बिना पासपोर्ट के गिरफ्तार (Foreigner arrested in Manikarna of Kullu) किया है. विदेशी नागरिक घाटी के छलाल क्षेत्र में घूम रहा था. पढे़ं पूरी खबर...

कुल्लू में बिना पासपोर्ट घूम रहा विदेशी गिरफ्तार
कुल्लू में बिना पासपोर्ट घूम रहा विदेशी गिरफ्तार

By

Published : Jan 6, 2023, 5:28 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के छलाल में बिना पासपोर्ट के घूम रहे एक विदेशी नागरिक पर कुल्लू पुलिस की टीम ने कार्रवाई की (Foreigner without passport arrested in Kullu) है. पुलिस टीम ने विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है की विदेशी कहां से यहां रहने आया था और वह कब से बिना पासपोर्ट से यहां रह रहा था. (Foreigner arrested in Manikarna of Kullu).

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दल लापता पर्यटक अभिनव मिंगवाल की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस दल को उक्त विदेशी नागरिक मिला. जब पुलिस ने उसे अपनी पहचान से सम्बंधित दस्तावेज मांगे तो उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि विदेशी नागरिक के पास पासपोर्ट नहीं था. जिस कारण पुलिस ने विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है. (Foreign National arrested in Kullu).

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पता लगाया जा रहा है कि उक्त विदेशी नागरिक कब से घाटी में बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहा था. उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर अनिरूद्ध सिंह अन्य पुलिस जवानों के साथ मणिकर्ण घाटी से लापता युवक अभिनव मिंगवाल की तलाश में छलाल में मौजूद थे, तभी बंबू हट के पास एक विदेशी व्यक्ति मिला. जब पुलिस टीम ने व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अटीला सिसमानोगलु, निवासी इस्तांबुल बताया. जब उसका पासपोर्ट मांगा गया तो उसके पास पासपोर्ट नहीं था. ऐसे में पुलिस ने फॉर्नर एक्ट की धारा 14 के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:मां के एक्सीडेंट ने झकझोरा: रिधिमा ने बनाया स्मार्ट हेलमेट, अलर्ट के साथ तस्वीरें भी होंगी कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details