कुल्लू:जिला कुल्लू के बाजारों में बिक रहे खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क हो गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कुल्लू शहर के विभिन्न दुकानों में जाकर खाद्य पदार्थों की जांच की गई. वहीं, इस दौरान 12 सैंपल भी भरे गए. सभी सैंपल को जांच के लिए राज्य स्तरीय लैब कंडाघाट भेजा गया है. इन सभी सैंपल के 40 दिन के भीतर रिपोर्ट आएगी.
अगर रिपोर्ट में कोई भी खाद्य पदार्थ का सैंपल फेल पाया जाता है तो नियम अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग उस पर कार्रवाई करेगा. गौर रहे कि प्रदेश में कुछ जगह पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भरे गए सैंपल की रिपोर्ट फेल पाई गई है. जिसके चलते कुल्लू में भी अब खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने दुकानों होटलों में दबिश देनी शुरू कर दी है.