हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी में कोरोना रोकथाम के लिए उड़नदस्तों का गठन, वार्ड स्तर पर होगी निगरानी

उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा के निर्देशानुसार उपमंडल आनी में कोरोना की रोकथाम के लिए एसडीएम चेत सिंह ने उड़नदस्तों का गठन किया गया है. एसडीएम की ओर से जारी आदेशों के अनुसार टीम बैठकों, विवाह समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, धार्मिक समारोह, खेल, राजनीतिक रैलियों और अन्य कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी सहित कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी करेंगे.

डीसी कुल्लू
डीसी कुल्लू

By

Published : Nov 28, 2020, 1:32 PM IST

आनी: उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा के निर्देशानुसार उपमंडल आनी में कोरोना की रोकथाम के लिए एसडीएम चेत सिंह ने उड़नदस्तों (फ्लाइंग स्क्वायड) का गठन किया है. जो कि विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रखेंगे.

उड़नदस्तों का गठन

एसडीएम की ओर से जारी आदेशों के अनुसार टीम बैठकों, विवाह समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, धार्मिक समारोह, खेल, राजनीतिक रैलियों और अन्य कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी सहित कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी करेंगे. सरकारी दिशा निर्देशों की अनुपालना न होने पर उड़न दस्ते को एसडीएम को सूचित करना होगा, ताकि मामले पर नियमानुसार उचित कार्रवाई हो सके.

ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर निगरानी कमेटी का गठन

गठित उड़न दस्तों में नायब तहसीलदार नित्थर और एक पुलिसकर्मी को ग्राम पंचायत देहरा, नित्थर, दुराह, लोट, पलेही, गदेज, कुठेड़, घाटु, गमोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी दलाश और एक पुलिस कर्मी को ग्राम पंचायत बुच्छैर, देयोठी, शिल्ली, च्वाई, बखनाओ, जाबन, नम्होंग, आनी, डिंगीधार, दलाश, कोयला और कमांद का जिम्मा दिया गया है.

सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी आनी और एक पुलिसकर्मी को ग्राम पंचायत लझेरी, खनाग, खणी, कराणा, कुंगश, बिशलाधार, रोपा, करशैईगाड, कराड़, लगौटी, फनौटी, टकरासी, मुंडदल, पोखरी, मुहान और तलूना के कार्यक्रमों पर नजर बनाए रखेंगे. इसी तरह सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी और एक पुलिसकर्मी ग्राम पंचायत बाड़ी, खरगा, कुशवा, पोशणा, तूनन, बाहवा, निरमंड, अरसू और डीम के कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल को देखेंगे.

सावधानी बरतने की अपील

सहायक अभियतां आईपीएच निरमंड और एक पुलिसकर्मी ग्राम पंचायत राहणु, भालसी, चायल, नोर, कोट, निशाणी, सराहण, शिल्ली और त्वार में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी और कोविड प्रोटोकॉल की स्थिती देखेंगे. एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोगों से सरकार के दिशा-निर्देशों को मानने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क का प्रयोग करने सहित भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न जाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details