हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के कांगड़ी नाले में आई बाढ़ ने मचाई तबाही, लोगों के घरों में घुसा मलबा - kullu

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुल्लू जिले के भुंतर में लोगो के घरों और बगीचों में बाढ़ का घुस आया.

कांगड़ी नाले में आई बाढ़

By

Published : Aug 4, 2019, 4:45 PM IST

कुल्लू: जिला में रविवार सुबह हुई भारी बारिश ने पारला भुंतर के अंबेडकर मोहल्ले में खूब तांडव मचाया. भारी बारिश के कारण कांगड़ी नाले में बाढ़ आ गई. बाढ़ आने से नाले का मलबा स्थानीय लोगों के घरों में और खेतों में घुस गया.


स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले में आई बाढ़ के कारण उनके बगीचों और गाड़ियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि नाले से आए मलबे ने अनार की फसल को तबाह कर दिया है.

वीडियो


लोगों ने जिला प्रशासन से मांग है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए और इस नाले का स्थायी समाधान निकाला जाए. जिससे भविष्य में लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.


गौरतलब है कि बीते वर्ष भी कुल्लू जिला में भारी बारिश ने तबाही मचाई थी. लोकनिर्माण विभाग के साथ-साथ सरकारी खजानें पर भी करोड़ों रुपये की चपत लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details