कुल्लू: राज्य सरकार ने लाहौल के बारिंग हेलीपैड के लिए पांच दिन बाद फिर हेलीकॉप्टर उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है. मंगलवार को पहली उड़ान भुंतर-बारिंग के बीच, दूसरी उड़ान भुंतर-उदयपुर के बीच और तीसरी उड़ान भुंतर-तांदी (डाइट) के बीच होगी.
इससे पहले बारिंग हेलीपैड के लिए 6 फरवरी को उड़ान होना तय थी, लेकिन खराब मौसम के चलते 6 और 7 फरवरी को बारिंग के लिए कोई भी उड़ान नहीं हो पाई थी. ऐसे में यात्रियों को यह उम्मीद थी कि तय शेड्यूल के मुताबिक 9 फरवरी को बारिंग के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान होगी.
सरकार ने 9 फरवरी को पांगी और चंबा के लिए उड़ान करवाई थी. बारिंग हेलीपैड के लिए दो बार उड़ान रद्द होने पर यात्री काफी मायूस हो गए. लाहौल की जाहलमा पंचायत के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि किसी हेलीपैड के लिए एक बार उड़ान का शेड्यूल जारी होने पर किसी कारण से उड़ान न होने की सूरत में शेड्यूल में फेरबदल नहीं किया जाना चाहिए.