कुल्लू: लॉकडाउन के बीच जिला कुल्लू में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिला कुल्लू के तहत पार्वती घाटी में एक 56 वर्षीय व्यक्ति द्वारा 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 376 (बी), 452 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़िता के पड़ोस में ही रहता है. पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वे किराए के कमरे में रहते हैं. वह और उनाका पति किसी काम से क्वार्टर से बाहर गए हुए थे. तभी उक्त व्यक्ति ने मौका पाकर उनकी 5 साल की बेटी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया.