हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गड़सा में NHPC की निर्माणाधीन टनल धंसी, 4 मजदूरों की हुई मौत

गड़सा घाटी के पंचानाला में पार्वती जल विद्युत परियोजना के द्वारा निर्माणाधीन टनल धंस गई. टनल धंसने से 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

NHPC
एनएचपीसी

By

Published : May 21, 2021, 7:52 PM IST

Updated : May 21, 2021, 10:37 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के पंचानाला में पार्वती जल विद्युत परियोजना के द्वारा निर्माणाधीन टनल अचानक धंस गई. टनल धंसने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है. इसके अलावा टनल में काम कर रहे एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

कुल्लू अस्पताल में होगा मृतकों का पोस्टमार्टम

टनल कैसे धंसी फिलहाल इसका पता अभी नहीं चल पाया है. प्रशासन ने टनल धंसने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने भी चार मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी मजदूरों का कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम भी किया जाएगा.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की पुष्टि

गौर रहे कि शुक्रवार शाम के समय अचानक निर्माणाधीन टनल धंस गई. इस टनल के धंसने से टनल के भीतर काम कर रहे 6 मजदूर भी फंस गए थे. वहीं, टनल धंसने की सूचना मिलने के बाद NHPC प्रबंधन के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम में भी मौके की ओर रवाना हो गई. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हुई है जबकि 1 मजदूर घायल हुआ है. पुलिस ने टनल धंसने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-सिरमौर में कोरोना से 5 संक्रमितों ने तोड़ा दम, संक्रमण से कुल मौत का आंकड़ा हुआ 150

Last Updated : May 21, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details