कुल्लू: कुल्लू के उपमंडल बंजार में शुक्रवार देर रात पर्यटकों से भरा एक वाहन पहाड़ी से जा (Tourist vehicle accident in Jibhi of Kullu) टकराया. जिस कारण वाहन में बैठे पांच पर्यटक घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा (Road accident in kullu) है. वहीं, बंजार पुलिस भी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच करने में जुट गई है. जानकारी के अनुसार पर्यटक दिल्ली से जिभी जलोड़ी तीर्थन घूमने आए हुए थे. जलोड़ी पास घूमने के बाद वापस आते हुए पर्यकक वाहन के ब्रेक फेल हो गए, जिस कारण वाहन पहाड़ी से जा टकराया.
ACCIDENT: कुल्लू के जीभी में बड़ा हादसा टला, पहाड़ी से टकराया वाहन, 5 पर्यटक घायल
कुल्लू के उपमंडल बंजार में शुक्रवार देर रात पर्यटकों से भरा एक वाहन पहाड़ी से जा (Tourist vehicle accident in Jibhi of Kullu) टकराया. जिस कारण वाहन में बैठे पांच पर्यटक घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा (Road accident in kullu) है. वहीं, बंजार पुलिस भी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच करने में जुट गई है.
चालक को जैसे ही पता चला कि गाड़ी के ब्रेक नहीं लग रहे तो उसने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को पहाड़ी की ओर टकरा दिया. जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस हादसे में चालक समेत कुल पांच पर्यटक घायल हुए हैं. वहीं, दो पर्यटकों को जलोड़ी की ओर से आ रहे युवकों द्वारा बंजार अस्पताल लाया गया. बाकी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से बंजार अस्पताल पहुंचाया गया. इस हादसे में 25 वर्षीय अभिषेक, विभा अंकित, प्रज्ञा, चालक, 32 वर्षीय तरुण घायल हुए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इस हादसे के कुछ घंटों के अंतराल में जलोड़ी की ओर से आ रही एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से जा टकराई. इस टक्कर के बाद टेंपो ट्रेवलर सड़क से नीचे की ओर आधा लटक गया. गनीमत यह रही कि चालक वहीं साथ में एक निजी होम स्टे में पर्यटकों को उतराने के प्श्चात अपने वाहन को साइड में लगाने आ रहा था. चालक अकेला ही वाहन में बैठा था. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.