हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू वन सर्किल को मिले पांच वन रक्षक, संविदा के आधार पर की गई नियुक्ति - etv kullu

कुल्लू वन वृत को मिले पांच वन रक्षक, नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई है.

कुल्लू वन सर्किल को मिले पांच वन रक्षक

By

Published : Jul 30, 2019, 4:28 PM IST

कुल्लू: वन सर्किल कुल्लू के लिए पांच वन रक्षकों की नियुक्ति की गई है. यह नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई है.
अरण्यपाल अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि वन रक्षकों के पदों के लिए लिखित परीक्षा 30 जून को आयोजित की गई थी. उत्तीर्ण उम्मीदवारों का अंतिम चयन के लिए मूल्यांकन 29 जुलाई को किया गया था.

फाइनल रूप से चयनित उम्मीदवारों में से सामान्य श्रेणी से मोहर सिंह रोल नंबर 1600028, अनुसूचित जाति (आईआरडीपी) से विनय, रोल नबंर 1604520, अन्य पिछड़ी जाति से अक्षय चौधरी रोल नंबर 1602806 का चयन हुआ है.

वहीं, अनुसूचित जन जाति से भूपेन्द्र सिंह, रोल नंबर1601832, जबकि हिमाचल गृह रक्षक सामान्य श्रेणी से यज्ञा नंद, रोल नंबर 1605582 की नियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details