मनाली:पर्यटन नगरी मनाली में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक मनाए जाने वाले पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल को लेकर अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में मनाली प्रशासन ने पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल को लेकर अपनी कमर कस ली है.
मनाली में मनाए जाने वाले इस कार्निवाल में जहां देश और प्रदेश की संस्कृती देखने का मौका मिलेगा. वहीं, मनाली आने वाले पर्यटकों को भी मनाली की प्राचीन संस्कति को जानने का मौका मिलेगा. मनाली विंटर कार्निवाल में कई रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलते हैं, लेकिन इन सब में से मुख्य आर्कषण का केन्द्र माईन्स तापमान के बीच होने वाली होने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता रहती है.
पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न केवल हिमाचल से ब्लकि भारत के अलग अलग राज्यों से भी युवतियां मनाली आती है. इसी कड़ी में इन दिनों प्रदेश के अलग अलग जिलों में विंटर क्वीन और वॉयस ऑफ कार्निवाल के ऑडिशन लिए जा रहे हैं जिसमें विंटर क्वीन की एंट्री फीस दो हजार रूपये और वॉयस ऑफ कार्निवाल की एंट्री फीस पांच सौ रूपये रखी गई है.