हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल: मनाली में इस दिन होंगे विंटर क्वीन और वॉयस ऑफ कार्निवाल के ऑडिशन - News of Winter Carnival to be held in Manali

पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न केवल हिमाचल से ब्लकि भारत के अलग अलग राज्यों से भी युवतियां मनाली आती है. इसी कड़ी में इन दिनों प्रदेश के अलग अलग जिलों में विंटर क्वीन और वॉयस ऑफ कार्निवाल के ऑडिशन लिए जा रहे हैं जिसमें विंटर क्वीन की एंट्री फीस दो हजार रूपये और वॉयस ऑफ कार्निवाल की एंट्री फीस पांच सौ रूपये रखी गई है.

News of Winter Carnival to be held in Manali, मनाली में होने वाले विंटर कार्निवल की न्यूज
राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल

By

Published : Dec 18, 2019, 5:00 PM IST

मनाली:पर्यटन नगरी मनाली में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक मनाए जाने वाले पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल को लेकर अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में मनाली प्रशासन ने पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल को लेकर अपनी कमर कस ली है.

मनाली में मनाए जाने वाले इस कार्निवाल में जहां देश और प्रदेश की संस्कृती देखने का मौका मिलेगा. वहीं, मनाली आने वाले पर्यटकों को भी मनाली की प्राचीन संस्कति को जानने का मौका मिलेगा. मनाली विंटर कार्निवाल में कई रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलते हैं, लेकिन इन सब में से मुख्य आर्कषण का केन्द्र माईन्स तापमान के बीच होने वाली होने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता रहती है.

पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न केवल हिमाचल से ब्लकि भारत के अलग अलग राज्यों से भी युवतियां मनाली आती है. इसी कड़ी में इन दिनों प्रदेश के अलग अलग जिलों में विंटर क्वीन और वॉयस ऑफ कार्निवाल के ऑडिशन लिए जा रहे हैं जिसमें विंटर क्वीन की एंट्री फीस दो हजार रूपये और वॉयस ऑफ कार्निवाल की एंट्री फीस पांच सौ रूपये रखी गई है.

वीडियो.

कार्निवाल की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि मनाली में 2 से 6 जनवरी तक राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल 2020 का आयोजन किया जा रहा है . जिसमें जहां पर्यटकों को देश प्रदेश की संस्कृती को जानने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवल 2020 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विंटर क्वीन मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहेंगी. उन्होंने कहा कि मनाली में 19 दिसमंबर को ऑडिशन होंगे तथा 22 दिसमंबर को मंडी में ऑडीशन लिए जाएंगे.

बता दें कि मनाली में हर वर्ष 2 से 6 जनवरी तक राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से कलाकार भाग लेते हैं. विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण माइन्स तापमान में होने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में भी अलग-अलग राज्यों से लड़कियां भाग लेने के लिए मनाली पहुंचती है. इसके अलावा इस कार्निवाल में घाटी की प्राचीन संस्कृति को भी देखने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें- शिमला नगर निगम चुनाव: बीजेपी की सत्या कौंडल मेयर, शैलेन्द्र चाहौन बने डिप्टी मेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details