कुल्लू: जिला कुल्लू में एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट बदली है. बीते दो दिनों से जिला कुल्लू के कई क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. ओट-लुहरी-सैंज हाईवे 305 के साथ करीब एक दर्जन रूट पूरी तरह से बंद हो गए है.
बता दें कि सड़कें बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कई किलोमीटर तक कड़ाके की ठंड में लोगों को मजबूरन आवाजाही करनी पड़ रही है. हाईवे-305 के बंद होने से यात्रियों को बर्फ के बीच घियागी तक 15 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ा है.
कुल्लू के कई क्षेत्रों में सर्दी का पहला हिमपात हुआ है. जिससे किसानों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. जानकारी के अनुसार जलोड़ी दर्रा में 30 सेंटीमीटर और खनाग और सोझा में 15 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड की है. बर्फबारी से कुल्लू से आनी, रामपुर, बागीपुल, मनाली से सोलंगनाला, पलचान, कोठी, जाणा, मलाणा, छतरी, गाड़ागुशैणी, भल्याणी, खौली, कोठी, रोहाचला और करशाला सहित डेढ़ दर्जन से अधिक रूटों पर बस सेवा बंद हो गई है.