हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में सीजन का पहला हिमपात, बारिश व बर्फबारी से जिला में 15 से ज्यादा रूट प्रभावित

जिला कुल्लू में सीजन की पहली बर्फबारी से एक ओर जहां किसानों के चहरे खिल उठे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारी बर्फबारी के कारण जिला के करीब 18 रूटों पर बस सेवा बंद हो गई है.

First snowfall of season in district Kullu
जिला कुल्लू में सीजन का पहला हिमपात

By

Published : Dec 13, 2019, 11:28 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 1:21 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट बदली है. बीते दो दिनों से जिला कुल्लू के कई क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. ओट-लुहरी-सैंज हाईवे 305 के साथ करीब एक दर्जन रूट पूरी तरह से बंद हो गए है.

बता दें कि सड़कें बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कई किलोमीटर तक कड़ाके की ठंड में लोगों को मजबूरन आवाजाही करनी पड़ रही है. हाईवे-305 के बंद होने से यात्रियों को बर्फ के बीच घियागी तक 15 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ा है.

वीडियो रिपोर्ट

कुल्लू के कई क्षेत्रों में सर्दी का पहला हिमपात हुआ है. जिससे किसानों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. जानकारी के अनुसार जलोड़ी दर्रा में 30 सेंटीमीटर और खनाग और सोझा में 15 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड की है. बर्फबारी से कुल्लू से आनी, रामपुर, बागीपुल, मनाली से सोलंगनाला, पलचान, कोठी, जाणा, मलाणा, छतरी, गाड़ागुशैणी, भल्याणी, खौली, कोठी, रोहाचला और करशाला सहित डेढ़ दर्जन से अधिक रूटों पर बस सेवा बंद हो गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार को करीब 12 लोग भारी बर्फबारी के बीच पैदल कुल्लू के लिए रवाना हुए हैं. वहीं, कुछ लोग 15 किलोमीटर पैदल चलकर घियागी पहुंचे हैं.

एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि जिला प्रशासन ने पर्यटकों और आम लोगों को संवेदनशील जगहों की ओर न निकलने की हिदायत दी है. वहीं मौसम विभाग ने 14 दिसंबर तक प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में भारी बर्फबारी का दौर शुरू, शीतलहर की चपेट में समूचा जिला

Last Updated : Dec 13, 2019, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details