हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग दर्रे पर पौने फीट ताजा हिमपात, मनाली में बर्फ के फाहे गिरते देख चहके पर्यटक - कुल्लू के पहाड़ी इलाकों में साल की पहली बर्फबारी

कुल्लू के पहाड़ी इलाकों में साल की पहली बर्फबारी से पर्यटकों में के चहरे खिल उठे हैं. रोहतांग दर्रे पर पौना फीट ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. जानिए पूरी खबर.

first snowfall of the year in the hilly areas of Kullu
रोहतांग दर्रे पर पौना फीट ताजा हिमपात

By

Published : Jan 4, 2020, 2:43 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के पहाड़ी इलाकों सहित रोहतांग दर्रे पर नए साल का पहला हिमपात हुआ है. वहीं, उपमंडल आनी को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा भी हिमपात के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.

बता दें कि रोहतांग दर्रे पर पौना फीट ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. मनाली के अन्‍य पर्यटन स्थल राहनीनाला, मढ़ी, ब्यासनाला, राहला फाल, गुलाबा और हामटा में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फ के फाहों से पर्यटन नगरी भी सराबोर हो गई है. मनाली में विंटर कार्निवाल में भाग लेने आए बाहरी राज्यों के कलाकार भी बर्फ के फहे गिरते देख खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: चंबा के पहाड़ी इलाकों में फिर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

गौर रहे कि हल्की बर्फबारी से कार्निवाल के कार्यक्रमों में कोई खलल नहीं पड़ा है. नया साल मनाने मनाली आए पर्यटकों ने बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते मनाली में ही डेरा डाला हुआ है. ताजा बर्फबारी होने से पहाड़ और भी आकर्षक दिखाई दे रहे हैं. वहीं, बर्फबारी होने से लाहौल सहित मनाली घाटी में ठंड बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details