हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीजन की पहली बर्फबारी से रोहतांग दर्रे में बदला मौसम का मिजाज, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले

विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. शनिवार देर रात हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

रोहतांग दर्रा

By

Published : Sep 29, 2019, 1:24 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम के इस मिजाज से रोहतांग दर्रा के आस पास की ऊंची चौटियों व इसके अलावा शिंकुला पास इन्द्र किला, तांगलांगला, कुंजाम जोत, बारलाचला, हनुमान टिब्बा में देर रात ताजा बर्फबारी हुई है.

पहाडियों की ऊंची चौटियों पर हुई ताजा बर्फबारी से घाटी के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. घाटी के लोगों ने मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए गर्म कपडें पहनना शुरु कर दिया है. ऊंची चौटियों पर हो रही बर्फबारी से ऐसा लग रहा है कि सर्दियों ने घाटी में दस्तक दे दी है.

अचानक हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. फिलहाल सितंबर के अंतिम महीने में हो रही बर्फबारी के साथ जंहा सर्दियों ने घाटी में दस्तक दे दी है. वंही, पर्यटन के दृष्टि से भी इस बर्फबारी को फायदेमंद माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details