हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में बनेगा देश का पहला आइस स्केटिंग हॉकी स्टेडियम, पर्यटन को लगेंगे पंख - अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान

मनाली में जल्द ही देश का पहला आईस स्केटिंग हॉकी स्टेडियम बनने जा रहा है. जिसको लेकर करीब 70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, मनाली में आईस स्केटिंग स्टेडियम बनने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

irst ice skating stadium to be built in Manali

By

Published : Nov 23, 2019, 10:52 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली के अलेउ में देश का पहला आईस स्केटिंग हॉकी स्टेडियम बनने जा रहा है. स्टेडियम और रिंक का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान परिसर में होगा.

बता दें कि प्रदेश में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए धर्मशाला में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान नीदरलैंड के साथ इसके लिए एमओयू साइन हुआ है. पीपीपी मोड़ के तहत इस योजना पर करीब 70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे जहां विंटर खेलों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं पर्यटन को भी पंख लगेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

वन परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि यह एमओयू देश के विंटर स्पोर्ट्स के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि दोनों विंटर गेम्स ओलंपिक में खेली जाने वाली प्रतियोगिताएं हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप राम ठाकुर ने बताया कि स्टेडियम पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

प्रस्तावित हॉकी आईस स्केटिंग स्टेडियम और रिंक निर्माण के निरीक्षण के लिए नीदरलैंड की टीम जनवरी, 2020 के आखिरी हफ्ते मनाली पहुंचेगी. टीम इस दौरान जगह देखने के बाद ही स्टेडियम निर्माण का मास्टर प्लान तैयार करेगी

ये भी पढ़े: शांता कुमारे दिवंगत डॉ. पीयूष गुलेरी री 3 किताबां रा कित्या विमोचन, देखा हिमाचल री खबरां पहाड़िया च

ABOUT THE AUTHOR

...view details