कुल्लू:जिला में कोरोना संक्रमण के कारण पहली मौत हो गई है. गड़सा घाटी के हुरला की 75 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है. मृतक दिल की बीमारी से भी जूझ रही थी. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
वहीं, गुरुवार शाम को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया है. जिला में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 375 पहुंच गया है. इनमें से सक्रिय केस 119 है, जबकि 256 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं.
जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कराड़सू ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 9 और सारी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 4 के कुछ इलाकों को सील कर कंटेनमेंट जोन बना दिया है. वार्ड 9 के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है. सारी पंचायत के वार्ड 4 के कंटेनमेंट जोन के आसपास के इलाकों को भी बफर जोन घोषित किया है.