कुल्लूः हिमाचल के मनाली में हसीन वादियों के बीच अगले वर्ष एशिया की पहली रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी. एशिया में पहली बार आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप के लिए वर्ल्ड राफ्टिंग फ्डरेशन ने भी हरी झंडी दे दी है.
ब्यास नदी में होगी पहली एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप, एडवेंचर टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा - river rafting championship in manali
अगले वर्ष मनाली में पहली एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप किया जाएगा. वर्ल्ड राफ्टिंग फ्डरेशन और इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन ने व्यापक सर्वे के बाद ब्यास नदी की जलधारा को राफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए उपयुक्त एवं वैश्विक स्तर का बताया है.
मनाली में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने जानकारी दी. गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन और इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन ने व्यापक सर्वे के बाद ब्यास नदी की जलधारा को राफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए उपयुक्त एवं वैश्विक स्तर का बताया है.
कुल्लू मनाली में अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन से न केवल स्थानिय राफटरों को बड़ा मंच मिलेगा बल्कि एडवेंचर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.