कुल्लू:लगघाटी के जिन्दी गांव में एक मकान जलकर राख हो गया है. आग की चपेट में आने से गोशाला में रखी 2 गाय और 8 भेड़ें भी जिंदा जल गई. राजस्व विभाग नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहा है. प्रशासन की ओर से भी अग्निकांड से प्रभावित परिवार को राहत दी जा रही है.
देर रात लगी मकान में आग
जानकारी के अनुसार केसरू देवी के मकान में रात के समय आग लग गई. घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आसपास लगते चार लोगों के घरों को जलने से बचाया है. आग लगने से आधी रात को जिंदी गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.
मकान में रखा सारा सामान जलकर राख
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी थी लेकिन गांव तक सड़क न होने से मकान को आग की भेंट चढ़ने से नहीं बचाया जा सका. हालांकि ग्रामीण आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश करते रहे. लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग ने मकान को चपेट में ले लिया था. मकान में रखा सामान, राशन, कपड़े और सोने-चांदी के आभूषण भी जल गए.
दमकल की टीम ने आसपास के मकानों को बचाया
दमकल विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने कहा कि आग लगने की घटना करीब सवा दो बजे के आसपास हुई है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और साथ लगते भगत सिंह, धन सिंह, सुभाष चंद और युगल चंद के मकानों को जलने से बचाया.
ये भी पढ़ें:CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी! जल जीवन मिशन के तहत 44,395 लाख के टेंडर आवंटित