कुल्लू: भुंतर में पेट्रोल पंप के साथ बन रहे नए होटल में आग लग गई. आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने कुल्लू अग्निशमन सेवा को सूचित किया.
अग्निशमन ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. अग्निशमन कर्मियों के अनुसार 5 लाख तक का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार शाम 7 बजे के करीब आग लगी, हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.