हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: दिवाली की खुशियां हुई काफूर, जलकर राख हुआ दो मंजिला लकड़ी का मकान - कुल्लू न्यूज

कुल्लू जिले के गड़सा गांव में दो मंजिला लकड़ी के मकान में आग लग गई. अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है.

Fire in two-stored house in Kullu
कुल्लू में आग की घटना.

By

Published : Nov 14, 2020, 11:04 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में इन दिनों आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दीपावली में भी आगजनी की घटनाओं का सिलसिला जारी है. एक ओर जहां लोग दिवाली की खुशियां मना रहे हैं, वहीं, जिला कुल्लू के गड़सा में दो मंजिला लकड़ी का मकान आग में जल कर राख हो गया.

जानकारी के मुताबिक यह मकान शेर सिंह का है. दो मंजिला मकान में उनके दो बेटे राजेश और दिनेश के परिवार के 9 लोग रहते हैं. शनिवार की रात लोग दिवाली की जश्न मना रहे थे तभी अचानक उनके घर में आग की लंबी-लंबी लपटे उठने लगी. परिवार के लोग और गांव के लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे.

कुल्लू में आग.

गांव की स्थायी निवासी पुष्पा ने अग्निशमन विभाग को फोन कर आगजनी की जानकारी दी. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फौरन घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. घंटो की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में घर के साथ-साथ उसमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर आग की वजह से हुए नुकसान का पता लगाएगी. साथ ही पीड़ित परिवार की प्रशासन की ओर से मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details