हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रायसन में देर रात मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

जिला कुल्लू के उझी घाटी में रायसन डेरा सेरी गांव में देर रात एक दो मंजिला मकान में आग लग गई.आग के कारण प्रभावित परिवार को 5 लाख का नुकसान हुआ है. कुल्लू अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह का कहना है कि इस अग्निकांड में दो स्प्रे पंप, आटा चक्की और घर में रखा हुआ सामान जलकर नष्ट हो गया है. बाकी मकान को जलने से बचाया गया है. इस बारे में कुल्लू पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है और कुल्लू पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

kullu
फोटो

By

Published : May 31, 2021, 3:06 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के उझी घाटी में रायसन डेरा सेरी गांव में देर रात एक दो मंजिले मकान में आग लग गई. आग के कारण प्रभावित परिवार को 5 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं 50 लाख रुपए से अधिक संपत्ति को जलने से बचाया गया है.

आग लगने से 5 लाख का नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार देर रात अचानक मकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और आग बुझाने का प्रयास किया गया. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग कुल्लू को भी दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हुई और अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया.

अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने दी जानकारी

कुल्लू अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह का कहना है कि इस आगजनी की घटना में दो स्प्रे पंप, आटा चक्की और घर में रखा हुआ सामान जलकर नष्ट हो गया है. बाकी मकान को जलने से बचाया गया है. इस बारे में कुल्लू पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है और कुल्लू पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:अनाथ बच्चों को सैनिक और नवोदय स्कूल में दाखिले के लिए मिलेगी प्राथमिकता: सीएम जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details