हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू शहर हुआ धुंआ-धुंआ! शरारती तत्वों पर लगाम कसने में नाकाम नगर परिषद

ढालपुर में शरारती तत्वों ने दिनदिहाड़े कूड़े में लगाई आग. सारे कुल्लू शहर में उठा धुंआ. कड़ी मशक्कत के बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू.

कुल्लू में शरारती तत्वों ने कूड़े में लगाई आग

By

Published : Jul 2, 2019, 8:24 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में कचरे की समस्या आम हो गई है. वहीं, कूड़े को आग लगाने की घटनाएं भी रोजाना पेश आ रही हैं. मंगलवार को दोपहर बाद ढालपुर मैदान में रखे गए कूड़े में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी.

कुल्लू में शरारती तत्वों ने कूड़े में लगाई आग

आग लगने के बाद कुल्लू शहर में धुआ-धुंआ हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और पानी से आग को बुझाया गया. गनीमत रही कि समय पर कर्मचारी पहुंच गए नहीं तो कूड़े वाली जगह के बिल्कुल साथ ही मेले के लिए एक बड़ा डोम भी लगाया गया था.

वहीं, अब नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी इस बात का पता लगाने में जुटे गए हैं कि आखिर दिनदहाड़े किस शरारती तत्व ने कूड़े को आग लगाई. गौर रहे कि कुल्लू शहर में जगह-जगह कूड़ा बिखरा हुआ हुआ है. ऐसे में जगह-जगह कूड़े को आग भी लगाई जा रही है.

दिनदहाड़े लगी इस आग के कारण स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. नगर परिषद कुल्लू के सफाई निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details