हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शमशी में एक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग ने बचाई 50 लाख की संपत्ति - cedar wood oil

कुल्लू के शमशी में रविवार शाम 4 बजे एक देवदार का तेल निकालने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 75000 रुपये का नुकसान हुआ है. इस फैक्ट्री की चिमनी में रविवार शाम 4 बजे अचानक आग भड़क गई. इससे पाइन रॉड, कड़ियां, बिजली तार आदि सामान जलकर राख हो गया.

Shamshi of Kullu
शमशी में एक फैक्ट्री में लगी आग.

By

Published : May 18, 2020, 9:39 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर के तहत आने वाले शमशी में रविवार शाम देवदार का तेल निकालने वाली एक फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटना में करीब 75000 रुपये का नुकसान हुआ है. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर 50 लाख की संपत्ति को जलने से बचाया है. फैक्ट्री में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ललित कुमार शमशी में देवदार का तेल निकालने की फैक्ट्री चलाता है. इस फैक्ट्री की चिमनी में रविवार शाम 4 बजे अचानक आग भड़क गई. इससे पाइन रॉड, कड़ियां, बिजली तार आदि सामान जलकर राख हो गया. आग की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान मौजूद लोगों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की.

गौर रहे कि इससे पहले भी शमशी में आग के कई मामले सामने आ चुके हैं. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की और कहा कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details