हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आग की भेंट चढ़ा लकड़ी का मकान, लाखों का नुकसान - एसपी कुल्लू गौरव सिंह

खराहल घाटी के पेछा गांव में देर रात एक लकड़ी के मकान में आग लग गई. आग लगने से स्थानीय निवासी राजू का लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

fire in a wooden house
आग की भेंट चढ़ा लकड़ी का मकान.

By

Published : Feb 9, 2020, 2:59 PM IST

कुल्लू: खराहल घाटी के पेछा गांव में देर रात एक लकड़ी के मकान में आग लग गई. आग लगने से स्थानीय निवासी राजू का लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया. आगजनी की घटना में करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है.

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

वीडियो रिपोर्ट.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने का प्रयास किया गया था. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पढ़ें: शिवरात्रि महोत्सव में शामिल नहीं होंगे सुकेत रियासत के प्राचीन देवी-देवता, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details