कुल्लू: मनाली विधानसभा क्षेत्र के चड़याड़ी गांव में शुक्रवार शाम को एक लकड़ी के मकान में आग लग गई. लकड़ी का ये मकान काष्ठ कुणी शैली का था.
मनाली में लकड़ी के मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - हिमाचल न्यूज
मनाली के चड़याड़ी गांव में काष्ठ कुणी शैली के एक मकान में आग लगने से तीन परिवारों का लाखों का नुकसान हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मनाली में मकान में लगी आग
जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मकान में तीन परिवार रहते थे. घटना के वक्त परिवार के लोग मकान में मौजूद थे. अचानक घर से धूंआ उड़ता देखकर परिवार के सभी सदस्य बाहर निकले और देखते ही देखते मकान पूरी तरह से जल गया.
फिलहाल आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मनाली से गांव के लिए रवाना हो चुकी हैं. हादसे में लाखों के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है.