कुल्लू: निरमंड तहसील के कुशुवा गांव में शनिवार रात को एक मंदिर जलकर राख हो गया. प्रारंभिक जांच में मंदिर में आग लगने से पांच करोड़ का नुकसान आंका गया है.
निरमंड में चार मंजिला मंदिर जलकर राख, करोड़ों का नुकसान - fire in temple in kushuva village
निरमंड तहसील के कुशुवा गांव में शनिवार रात को एक मंदिर में भयंकर आग लग गई. मंदिर में आग लगने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से फायर ब्रिगेड को फोन किया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. अग्निकांड में पांच करोड़ का नुकसान आंका गया है.
जानकारी के अनुसार, लकड़ी से बने इस मंदिर में करीब आधा दर्जन अष्ट धातु की मूर्तियां थीं. आग शनिवार रात करीब 10 बजे लगी. पुरातन शैली के इस चार मंजिला मंदिर में सोने-चांदी के आभूषण भी थे. मंदिर में आग लगने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से फायर ब्रिगेड को फोन किया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
हालांकि गांव सड़क मार्ग की सुविधा से न जुड़ा होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.