हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आपात स्थिति में समय पर नहीं पहुंच पाते अग्निशमन वाहन, विभाग लेगा पुलिस की मदद - अग्निशमन वाहन जाम में

दिवाली के त्यौहार को देखते हुए अग्निशमन विभाग वाहनों के गुजरने में पेश आ रही परेशानियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. दुकान से बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों को भी हिदायत दी जाएगी.

अग्निशमन विभाग लेगा पुलिस की मदद

By

Published : Oct 24, 2019, 11:53 PM IST

कुल्लू: दिवाली के त्योहार को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, विभाग जल्द ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन करेगा. बैठक में तंग जगहों पर वाहनों के गुजरने में पेश आ रही परेशानियों के बारे में चर्चा की जाएगी.

वहीं, दुकान से बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों को भी हिदायत दी जाएगी, लेकिन यदि दुकानदार उसके बाद नहीं मानते तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सड़क पर रखा सामान भी जब्त किया जा सकता है.

गौर रहे कि जिला कुल्लू के लोअर ढालपुर, भुंतर बाजार सहित अन्य कई जगहों पर बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैं. जिस कारण अक्सर भुंतर बाजार में यातायात बाधित रहता है और दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों ने कई बार भुंतर बाजार में यातायात व्यवस्था को लेकर आपति जताई है, लेकिन कोई भी कार्रवाई अमल में नही लाई गई है.

वीडियो

बता दें कि भुंतर बाजार कुल्लू जिला का सबसे व्यस्त बाजार है. जहां अन्य इलाकों के हजारों लोग खरीददारी व रोजमरा के कामकाज से आते हैं, लेकिन बाजार में दिन भर वाहन खड़े रहने से यातायात बाधित होता है और लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जिससे हर समय दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहता है. भुंतर बाजार के दुकानदारों ने अपनी आधे से ज्यादा दुकानें सड़क पर सजाई होती हैं. जिससे वाहन चालकों और वहीं पैदल चलने वालों को भी दिक्कत होती है.

आपात स्थिति में समय पर नही पहुंच पाते अग्निशमन वाहन

अग्निशमन अधिकारी करमचंद चौधरी का कहना है कि बाजार में वाहनों के बेतरतीब ढ़ंग से खड़े होने के कारण अग्निशमन वाहन जाम में फंस जाते हैं और समय से मौके पर नहीं पहुंच पाते हैं. जिस कारण कई बार लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी है.

इसे लेकर पुलिस विभाग के साथ बैठक की जाएगाी और दुकानदारों से भी आग्रह है कि वह सड़क के बीच में अपना सामान ना रखें जिससे आपात स्थिति में अग्निशमन विभाग के वाहन समय पर मौके पर पहुंच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details