कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय में अग्निशमन विभाग डिवीजन कुल्लू ने दिवाली के त्योहार को लेकर सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा है. कुल्लू अग्निशमन विभाग डिवीजन में सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. दिवाली के त्योहार में किसी भी तरह की आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं.
ऐसे में अग्निशमन विभाग डिवीजन कुल्लू में 20 हजार लीटर पानी से भरे 5 फायर टैंकर तैयार रखे हैं. वहीं, अग्निशमन विभाग ने शहर में 60 हाइडेंट को 1 हफ्ते पहले चेक कर दुरुस्त किया गया है. ताकि आगजनी की घटना को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानियां न हो.
इसके लिए 3 दर्जन कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है. ऐसे में शहर में विभिन्न जगह पर लगी सभी अस्थाई पटाखा मार्केट में सभी पटाखा विक्रेताओं को अग्निशमन विभाग की ओर से स्टॉल के पास पानी की बाल्टी, रेत का बैग रखने के निर्देश दिए गए हैं.