कुल्लू: जिला कुल्लू में 14 नवंबर को मनाए जाने वाले दिवाली उत्सव में आग संबंधी घटनाओं को रोकने के लिए दमकल विभाग कुल्लू ने कमर कस ली है. हालांकि विभाग की तैयारियां विंटर सीजन को देखते हुए पहले से ही हैं.
सर्दी के मौसम की शुरुआत होने पर जिले में जंगलों के साथ रिहायशी इलाकों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. पिछले एक माह से जिले में करीब दो दर्जन आगजनी की घटनाएं हो गई है.
जिला कुल्लू पहले से ही आग के लिए अति संवेदनशील है ऐसे में दिवाली में किसी तरह की घटना ना हो इसके लिए गृह रक्षा विभाग ने अलर्ट रहने के आदेश जारी किए हैं. जिलों में अग्निशमन केंद्रों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है.
कुल्लू, मनाली लारजी पतलीकुहल व बंजार में करीब 100 से अधिक अग्निशमन कर्मचारियों की तैनाती की गई है. कर्मचारियों की छुट्टियां दिवाली के अगले दिन 15 नवंबर तक बंद कर दी गई है. वहीं, अवकाश पर गए विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी वापस बुलाया गया है.