कुल्लू:जिला कुल्लू के मलाणा के नीरांग गांव में देर रात तीन मंजिला मकान में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि 3 मंजिला मकान को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया. आग में मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. प्रभावित परिवार को 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
नीरांग गांव में लगी भयानक आग
मिली जानकारी के अनुसार मलाणा के नीरांग गांव में देर रात तीन मंजिला मकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पल भर में ही पूरा मकान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम किया गया.