हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के बजौरा में मकान में लगी आग, सात कमरे जलकर राख

कुल्लू जिले के भुंतर तहसील के बजौरा में मकान में आग लगने से सात कमरे जलकर राख हो गए. अभी तक आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को ध्यान में रखकर ही जिम्मेदार जांच कर रहे हैं.

Kullu
Kullu

By

Published : Jun 30, 2021, 5:21 PM IST

कुल्लू: भुंतर तहसील के बजौरा (Bajoura)में एक मकान में अचानक आग लग गई, जिसमें मकान के सात कमरे जलकर राख हो गए. जानकारी के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लगी आग से आसपास के घरों में अफरा तफरी मच गई. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (short circuit) बताया जा रहा है. आग से काफी नुकसान की बात बताई जा रही है.

सिलेंडर से हुए दो बलास्ट

जानकारी के अनुसार एक मकान में भरत वैद्य पत्नी रैना के साथ कमरे में सोए थे. इस दौरान रात करीब ढाई बजे उन्हें कुछ जलने की बदबू आई. उन्होंने देखा कि साथ वाले कमरे में आग लगी थी. देखते ही देखते रसोई में रखे तीन सिलेंडर में से दो में ब्लास्ट हो गया. इसके बाद अग्निशमन विभाग (fire department) को सूचित किया गया. दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

एसडीएम भी पहुंचे मौके पर

अग्निशमन विभाग में सब फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने बताया कि आग से 50 लाख की संपत्ति को बचाया गया. उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में काफी नुकसान होने का भी अनुमान है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू की गई. एसडीएम अमित गुलेरिया (SDM Amit Guleria) भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को नियमानुसार राहत दी जाएगी.

ये भी पढ़े:आधी रात को कारोबारी के घर पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, खनन माफिया से जुड़े हो सकते हैं तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details