कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते वशिष्ट गांव में दोपहर के समय एक मकान में आग(Fire breaks out in Manali house) लग गई. आग लगने के कारण मकान बुरी तरह से जलकर राख हो गया. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पास के मकान को बचा लिया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार वशिष्ट गांव में प्रीतम चंद के मकान में अचानक आग लग (house fire in kullu) गई. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भी सूचना दी.
मनाली में घर में लगी आग, जानें प्रशासन ने कितनी दी फौरी राहत
पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते वशिष्ट गांव में दोपहर के समय एक मकान में आग(Fire breaks out in Manali house) लग गई. आग लगने के कारण मकान बुरी तरह से जलकर राख हो गया. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पास के मकान को बचा लिया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक आग काफी तेजी से भड़की और मकान जलकर राख हो गया. वहीं, आगजनी की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच गई और उन्होंने पर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रभावित परिवार को प्रशासन की तरफ से 20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई।वही, नियमों के अनुसार प्रशासन के द्वारा अग्निकांड पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी. बताया जा रहा है आग लगने से तीन मंजिल से ज्यादा बने मकान में काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें :हमीरपुर में चिकित्सकों की हड़ताल का खामियाजा भुगत रहे मरीज, चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं