हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: विश्वकर्मा कॉलोनी में मकान में लगी आग, 2 बच्चे झुलसे - fire cases in kullu

विश्वकर्मा कॉलोनी में लकड़ी के पुराने मकान में अचानक आग लग गई. आगजनी की इस घटना में 2 बच्चे झुलस गए. रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति ने बच्चों को आग की लपटों के बीच से निकाला. वहीं, आग की सूचना पर फायर बिग्रेड भी पहुंची, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

Fire broke out at house in kullu
लकड़ी के मकान में लगी आग

By

Published : Sep 12, 2020, 10:06 AM IST

कुल्लू:भुंतर थाना के पास विश्वकर्मा कॉलोनी में लकड़ी के पुराने मकान में अचानक आग लग गई. आगजनी की इस घटना में 2 बच्चे झुलस गए. रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति ने बच्चों को आग की लपटों के बीच से निकाला. वहीं, आग की सूचना पर फायर बिग्रेड भी पहुंची, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

जानकारी के अनुसार नेपाली मूल के राम बहादुर अपनी पत्नी मीना और दो बच्चों के साथ यहां किराए के मकान में रह रहे थे. राम बहादुर भुंतर सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करता है.

वीडियो.

घटना शुक्रवार साढ़े पांच बजे की है. बच्चों की मां दरवाजे को बंद कर कुछ सामान लाने के लिए बाजार गई. दोनों बच्चे घर के अंदर खेल रहे थे. खेलते समय छोटे बच्चे ने लाइटर जलाया, जिससे आग लग गई.

रास्ते से गुजर रहे टेलीकॉम विभाग के टेक्नीशियन मंगत राम ने आग को लेकर आवाजें सुनी. उन्होने तुरंत दरवाजे को तोड़ दिया और दोनों बच्चों को आग के बीच से बाहर निकाल दिया.

मंगतराम ने बताया कि उस वक्त कमरों के अंदर आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया था. बच्चों को बाहर निकालने पर आस पड़ोस के लोग सभी इकट्ठे हो गए. आग की चपेट में आने से बड़ा लड़का राजन आंशिक रूप से झुलसा, लेकिन उसके छोटा भाई नीरज की छाती के नीचे का हिस्सा, टांगे, बाजू और सिर झुलस गए हैं.

स्थानीय लोगों ने मकान में लगी आग को काबू पाने के लिए काफी मेहनत की. वहीं, समय पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई और आग को पूरी तरह बुझा दिया गया, लेकिन तब तक घर के अंदर रखा पूरा सामान राख हो गया था. वहीं, भुंतर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:समेकित बाल विकास सेवाओं के तहत समीक्षा बैठक आयोजित, DC कुल्लू ने की अध्यक्षता

ABOUT THE AUTHOR

...view details