हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के भुंतर में एक कैफे में लगी आग, 20 हजार का नुकसान

जिला कुल्लू में एक कैफे में आग लग गई. कैफे में आग लगने के चलते कैफे के मालिक को 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हुए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. वहीं, अग्निशमन विभाग के कर्मियों को भी इस बारे सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग के वाहन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया.

By

Published : Apr 21, 2021, 10:30 AM IST

FIRE IN CAFE
FIRE IN CAFE

कुल्लू:जिला कुल्लू के पारला भुंतर में मंगलवार देर रात एक कैफे में आग लग गई. कैफे में आग लगने के चलते कैफे के मालिक को 20,000 का नुकसान हुआ है. वहीं, अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने साथ लगते अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया है.

कैफे में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार पारला भुंतर में एक कैफे में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हुए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. वहीं, अग्निशमन विभाग के कर्मियों को भी इस बारे सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग के वाहन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया.

लाखों का नुकसान

बता दें कि कुछ दिन पहले इसी कैफे के साथ लगती इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई थी. इसके चलते दुकान मालिक को 15 लाख का नुकसान हुआ था. अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि आगजनी से 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वही, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-आसमान में छाए बादल, प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details