कुल्लू:जिला कुल्लू के बजौरा में कार्यरत एक मिक्सर प्लांट में सुबह के समय आग लग गई. हालांकि आग लगने के चलते कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आग के कारण मशीनरी जलकर नष्ट हो गई है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
भुंतर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बजौरा में काम कर रहे मिक्सर प्लांट में आग लग गई है. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल व पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
अग्निशमन दल के कर्मचारियों की तत्परता के कारण आग पर काबू पाया गया. तो वहीं जब पुलिस के कर्मचारियों ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि सुबह जब मिक्सर प्लांट को स्टार्ट किया जा रहा था तो उसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और प्लांट की मशीनरी ने आग पकड़ ली.