हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के बजौरा में मिक्सर प्लांट में लगी आग, साढ़े 4 लाख का हुआ नुकसान - मिक्सर प्लांट

बजौरा में कार्यरत एक मिक्सर प्लांट में सुबह के समय आग लग गई. हालांकि आग लगने के चलते कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आग के कारण मशीनरी जलकर नष्ट हो गई है.

Mixer plant caught fire
मिक्सर प्लांट में लगी आग

By

Published : Aug 26, 2020, 10:49 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के बजौरा में कार्यरत एक मिक्सर प्लांट में सुबह के समय आग लग गई. हालांकि आग लगने के चलते कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आग के कारण मशीनरी जलकर नष्ट हो गई है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

भुंतर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बजौरा में काम कर रहे मिक्सर प्लांट में आग लग गई है. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल व पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे.

अग्निशमन दल के कर्मचारियों की तत्परता के कारण आग पर काबू पाया गया. तो वहीं जब पुलिस के कर्मचारियों ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि सुबह जब मिक्सर प्लांट को स्टार्ट किया जा रहा था तो उसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और प्लांट की मशीनरी ने आग पकड़ ली.

आग के कारण प्लांट की मोटर सहित कुछ अन्य बिजली के उपकरण जलकर नष्ट हो गए हैं. अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस आग के कारण प्लांट के साढ़े 4 लाख से अधिक की मशीन जलकर नष्ट हो गई है.

वहीं, बाकी अन्य प्लांट को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:कोरोना पॉजिटिव मामला आने पर कुल्लू का वार्ड नंबर 6 कंटेनमेंट जोन घोषित, DC ने जारी किए आदेश
ये भी पढ़ें:मार्च महीने में तूफान से उड़ी थी स्कूल की छत, सूचित करने पर भी विभाग नहीं ले रहा सुध

ABOUT THE AUTHOR

...view details